विष्णुपुर निवासी स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय रणछोड़ दास राठी (Freedom fighter Late Ranchod Das Rathi resident of Vishnupur)

विष्णुपुर निवासी स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय रणछोड़ दास राठी (Freedom fighter Late Ranchod Das Rathi resident of Vishnupur)
राजस्थान के चूरु जिले स्थित देशनोक के निवासी रणछोड़ दास जी का जन्म व संपूर्ण शिक्षा बांकुड़ा जिले में स्थित विष्णुपुर में संपन्न हुई। बाल्यकाल से ही आप में देशभक्ति का जज्बा था, अतः युवावस्था में आप एक स्वतंत्रता सेनानी के रूप में सदा सक्रिय रहे, खादी आंदोलन में भी व्यक्तिगत रूप से सहभागी हुए, स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान आप विष्णुपुर जेल में गए, जिसका उल्लेख आज भी विष्णुपुर जेल के इतिहास में अंकित है। स्वतंत्रता प्राप्ति के पश्चात इंदिरा गांधी जी के काल में १९७२ आपको सम्मान स्वरूप ताम्रपत्र स्वरूप दिया गया। आपके विवाह के समय जब आपको खबर लगी कि आपके ससुराल पक्ष के लोग रेशम के कपड़े व अन्य विलायती सामान खरीद रहे हैं, तो आपने संदेश भेजवाकर इस सब के लिए मना कर दिया और कहा सिर्फ और सिर्फ खादी के वस्त्र उपयोग किए जाएं, ऐसे ही अन्य कई किस्से आज भी आपके बच्चों द्वारा बताए जाते हैं। मैं भारत हूँ परिवार आपको शत: शत: नमन करता है।
विष्णुपुर निवासी स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय रणछोड़ दास राठी (Freedom fighter Late Ranchod Das Rathi resident of Vishnupur)

You may also like...