ठाणे में रेकी सत्संग सम्पन्न



ठाणे में अग्रवाल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारानारायण रेकी सत्संग सम्पन्न

अग्रवाल चैरिटेबल ट्रस्ट, ठाणे (R) के द्वारा २८ जून को राज दीदी (श्री राजेश्वरी मोदी) के मुखारविंद से अमृतवाणी (सदा खुश रहने का मंत्र) काशीनाथ
घाणेकर नाट्यग्रह में संपन्न हुआ, जिसमें करीब १२०० भक्तों ने अमृतवाणी का लाभ लिया।
ट्रस्ट के पदाधिकरी श्री कैलाश जी गोयल, श्री सांवरमल अग्रवाल, श्री विकास बंसल, श्री पवन अग्रवाल, श्री जितेंद्र अग्रवाल, श्री संजय अग्रवाल, श्री सुनील
टिबड़ेवाल के अथक प्रयासों से कार्यक्रम बहुत सफल रहा।
ठाणे में राज दीदी का यह पहला कार्यक्रम रहा, जिसको सभी लोगों ने बहुत सराहा। कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के सभी पदाधिकारियों ने चार महीनों अथक परिश्रम का नतीजा देखने को मिला। अग्रवाल चैरिटेबल ट्रस्ट समाज में कई सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन करता है, जिसमे संस्था ने ठाणे में मैराथन का आयोजन किया, सुंदरकांड के पाठ का आयोजन किया, करोना के समय खाना खिलाने से लेकर मेडिकल सहायता और बहुत से कार्यक्रम में अग्रणी रहा है। इस कार्यक्रम को चार चांद लगाने में नारायण रेकी सत्संग परिवार का भी बहुत सहयोग मिला।
राज दीदी ने जीवन को कैसे आनंदित जिया जाए, उसका बहुत ही सहज मंत्र बताया जिसको सभी लोगों ने सराहा। आए हुए लोगों ने ऐसे प्रोग्राम बार-बार करने के लिए अग्रवाल चैरिटेबल ट्रस्ट के सभी पदाधिकारियों की बहुत सराहना की।

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *