श्री बलिराम गौशाला में ३०० गौ माता का संरक्षण (Protection of 300 cows in Shri Baliram Gaushala)

श्री बलिराम गौशाला में ३०० गौ माता का संरक्षण (Protection of 300 cows in Shri Baliram Gaushala)
खड़गपुर: बलिराम गौशाला खड़गपुर की स्थापना १९४७ में यहां के कुछ प्रवासियों द्वारा मिलकर की गई थी। यह गौशाला ७ एकड़ क्षेत्रफल में फैला हुआ है। वर्तमान में इस गौशाला में कुल ३०० गाए हैं। यहां गायों के भोजन व स्वास्थ्य सुविधा की पूरी देखरेख की जाती है। इस गौशाला के अध्यक्ष ब्रह्मदत्त शर्मा, सचिव बी.डी. गुप्ता, कोषाध्यक्ष श्याम अग्रवाल, उपाध्यक्ष नंदकिशोर शर्मा, संयुक्त सचिव बिमल कुमार जैन, शिव कुमार गर्ग, सदस्य कमलेश शर्मा, शैल कुमार शर्मा, बनवारी लाल शाह, विकास शर्मा आदि हैं।
श्री बलिराम गौशाला में ३०० गौ माता का संरक्षण (Protection of 300 cows in Shri Baliram Gaushala)

You may also like...