झारखंड-बिहार: ‘साड़ी वाकेथान’ आयोजन

झारखंड – बिहार प्रदेश माहेश्वरी सभा द्वारासफलतापूर्वक ‘साड़ी वाकेथान’ का आयोजन

मुजफ्फरपुर: माहेश्वरी सभा महिला संगठन व युवा संगठन की द्वितीय कार्य समिति एवं कार्यकारी मंडल बैठक दिनांक ८ व ९ जून २०२४ को स्थानीय होटल अतिथि रामदयालु मुजफ्फरपुर में संपन्न हुई। सर्वप्रथम भगवान महेश की पूजा अर्चना की गई, भगवान महेश की वंदना एवं स्वागत गान गाया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन गुवाहाटी निवासी कैलाश काबरा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष (पूर्वांचल) अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा के कर कमलों द्वारा हुआ। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्रीमती शोभा जी सादानी पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्षा अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महिला संगठन, छितरमल जी धूत, संयुक्त मंत्री (पूर्वांचल) अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा, श्रीमती गिरिजा जी शारदा राष्ट्रीय उपाध्यक्षा (पूर्वांचल) अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महिला संगठन) श्रीमती निशा जी लड्डा संयुक्त सचिव (पूर्वांचल) अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महिला संगठन, महावीर जी चांडक राष्ट्रीय उपाध्यक्ष (पूर्वांचल) अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी युवा संगठन, विवेक जी राठी संयुक्त मंत्री (पूर्वांचल) अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी युवा संगठन आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम के अध्यक्षता राजकुमार जी मारू प्रदेश अध्यक्ष झारखंड- बिहार प्रदेश माहेश्वरी सभा के द्वारा की गई। बैठक में विभिन्न विषयों पर गहन चर्चा हुई। संध्या ६:३० बजे महिला संगठन द्वारा ‘साड़ी वाकेथान’ का आयोजन किया गया। संध्या ७:३० बजे माहेश्वरी समाज के बुजुर्ग पुरुष व महिलाओं का सम्मान राष्ट्रीय पदाधिकारी के द्वारा कराया गया। रात्रि ८:०० बजे भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। दिनांक ९ जून २०२४ को प्रातः १०:०० बजे अजय जी काबरा राष्ट्रीय महामंत्री अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा व शरद जी सोनी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी युवा संगठन का उद्बोधन हुआ। ११:०० बजे दिन से कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर का आयोजन अनिल जी मानधनी पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी युवा संगठन के द्वारा संपन्न हुआ। कार्यक्रम में प्रदेश स्तर के सभी पदाधिकारीगण एवं सभी शाखाओं से सभा सदस्य, महिला सदस्य एवं युवा साथियों का आगमन हुआ। बाहर से पधारे हुए लगभग २०० प्रतिनिधियों का पंजीकरण हुआ। आज तक के झारखंड- बिहार के इतिहास में पहली बार इतने राष्ट्रीय पदाधिकारी का आगमन हुआ जो कि मुजफ्फरपुर माहेश्वरी सभा, महिला एवं युवा संगठन के लिए सुनहरा मौका रहा। कार्यक्रम का सफल आयोजन में श्रीमती निर्मला जी लड्ढा प्रदेश अध्यक्षा झारखंड- बिहार प्रदेश माहेश्वरी महिला संगठन, सभा अध्यक्ष सुनील जी मूंदड़ा, सभा मंत्री किसन जी डागा, महिला संगठन अध्यक्षा श्रीमती राजश्री डागा, महिला संगठन मंत्राणी श्रीमती हेमा जी चांडक, युवा संगठन के अध्यक्ष आकाश जी गट्टानी, युवा संगठन की मंत्राणी नेहा जी डागा व समाज के सभा सदस्य, महिलाएं व युवा संगठन साथियों का भरपूर सहयोग मिला। मैं पूरे माहेश्वरी समाज का आभारी हूं कि उन्होंने तन-मन धन से सहयोग कर इस कार्यक्रम को पूर्ण रूपेण सफल कराया। जय महेश! जय भारत!
– ललीत कुमार बिरला
श्री माहेश्वरी सभा मुजफ्फरपुर
मो: ९३३४९१४४९६

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *