१० फरवरी २०२१ को संभावित ‘भारत सम्मान दीपोमय यात्रा’ – Bharat Samman Dipomay Yatra

वरिष्ठ पत्रकार व सम्पादक बिजय कुमार जैन द्वारा आव्हान
१० फरवरी २०२१ को संभावित ‘भारत सम्मान दीपोमय यात्रा’ सफल होगी

‘भारत को भारत ही बोला जाए’ के आह्वान की सफलता के लिए १० फरवरी २०२१ से २१ फरवरी २०२१ तक आयोजित दिल्ली में कार्यक्रम के लिए १७ जनवरी को ज़ूम पर रखे गए कार्यक्रम में ‘मैं भारत हूँ’ संघ के आदरणीय
भारतीय मित्रों की उपस्थिति संख्या २८ की रही। सभी सदस्यों ने अपने विचार प्रस्तुत किए, विशेषकर सम्माननीय जयपुर निवासी पूर्व न्यायाधीश पानाचंद जी जैन साहब ने भारत के प्रधानमंत्री को दिया जाने वाला प्रतिवेदन तैयार करने की जिम्मेदारी ली। दिल्ली निवासी प्रसिद्ध समाज सेवक जितेंद्र सिंह शंटी ने अपने विचार प्रस्तुत किए और कहा की मंच में उपस्थित ‘मैं भारत हूँ’ के सभी सदस्यों से कहना चाहता हूँ कि ‘भारत को भारत ही बोला जाए’ उद्देश्य तो बहुत ही सुंदर है, राष्ट्रीयता का सर्जन है लेकिन क्या यह उद्देश्य सफलता प्राप्त होने तक जारी रहेगा, क्योंकि मैंने कई संस्थाओं की शुरुआती जोश को देखा है लेकिन धीरे-धीरे वह जोश कमजोर हो जाता है और कभी-कभी तो एकदम खत्म सा हो जाता है। मैं अपनी तरफ से मुझे दी जाने वाली जिम्मेदारियों को निभाऊंगा ही नहीं, पूरी भी करूंगा, साथ ही निवेदन भी करूंगा कि भारत को जब तक भारत ना बोला जाए तब तक यह जोश इसी प्रकार जारी रहे, मैं अपना पूर्ण सहयोग देने का वादा करता हूँ। कोलकाता निवासी श्रीमती शोभा जी सदानी ने कहा कि मैं संस्था के राष्ट्रीय महामंत्री का पद स्वीकारते हुए विश्वास दिलाती हूँ कि मुझे जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी, मैं उसे सम्मान पूर्वक पूरा करने का वचन देती हूं और विश्वास दिलाती हूं कि एक दिन १३० करोड़ भारतीयों का ‘भारत’ विश्व में भारत के नाम से ही गौरवान्वित होगा। मंच का संचालन प्रचार प्रसार मंत्री मुंबई निवासी विनोद जी माहेश्वरी ने संभाला। मुंबई निवासी शिखा जी मूंदड़ा ने ‘भारत को भारत ही बोला जाए’ कविता की शानदार प्रस्तुति दी। सभी सम्माननीय सदस्यों ने अपने विचार प्रस्तुत कर ‘भारत को भारत ही बोला जाए’ अभियान की सफलता के लिए अपना समर्थन के साथ सहयोग देने का भी वचन दिया।

सभी सम्माननीय सदस्यों से, जिन्होंने पद धारण किए हैं वे प्रतिदिन ५ भारतीयों से बात करें कि भारत को अब केवल भारत ही बोलें, साथ ही घोषित हर कार्यक्रमों में अपनी उपस्थिति दिखाएं ताकि संपूर्ण भारत में एक क्रांति का सर्जन हो ताकि भारत मां जब आजादी की ७५ वीं सालगिरह मनाएगी उस समय से विश्व में भारत को केवल ‘भारत’ ही बोला जाए। मैं आदरणीय सभी सम्माननीय सदस्यों से निवेदन करता हूँ कि ‘मैं भारत हूँ’ के द्वारा जो भी कार्यक्रम घोषित किए जाते हैं उसमें अपनी उपस्थिति दिखाकर भारत के साथ जुड़ा गुलामी का कलंक ‘इंडिया’ जब तक भारत से दूर ना हो जाए तब तक भारत मां के सम्मान के लिए अपना बहुमूल्य समय जरूर निकालें,
आयोजित कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति जरूर देवें।

‘मैं भारत हूँ’ का आगामी कार्यक्रम २४ जनवरी वार रविवार को जूम पर संध्या ४:०० से ६:०० तक प्रचार प्रसार मंत्री मुंबई निवासी विनोद जी माहेश्वरी के मार्गदर्शन में निश्चित किया गया है, जिसका लिंक संघ के टेलीग्राम एप पर प्रस्तुत किया जाएगा। सभी सम्माननीय भारतीय मित्रों से निवेदन है कि अपनी उपस्थिति के साथ अपने अमूल्य विचारों की प्रस्तुति देने की तैयारी कर लें ताकि घोषित कार्यक्रम १० फरवरी २०२१ से २१ फरवरी २०२१ तक दिल्ली में ‘भारत सम्मान दीपोमय यात्रा’ सफलता प्राप्त करे और विश्व में भारत मां केवल ‘भारत’ के नाम से ही गौरवान्वित हो।

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *