भारतीय भाषा सम्मान यात्रा पर निकले भाषायी सैनिकों का भव्य स्वागतजे

आगामी

आगामी २५ दिसम्बर,२०१८ से ४ जनवरी २०१९ तक भारतीय भाषा सम्मान यात्रा का आयोजन भारतीय भाषा अपनाओ अभियान के संस्थापक अध्यक्ष, वरिष्ठ पत्रकार एवं सम्पादक बिजय कुमार जैन के नेतृत्व में किया जा रहा है। यह यात्रा ५०० राष्ट्रप्रेमी और हिंदी प्रेमी सेवकों के साथ कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश आदि स्थानों पर होती हुई ४ जनवरी २०१९ को दिल्ली पहुंचेगी तथा हिंदी को देश की राष्ट्रभाषा का संवैधानिक द़र्जा दिलाने के सम्बन्ध में ४ जनवरी २०१९ को अपरान्ह २.३० बजे भारत के महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोंविद को तत्सम्बधी ज्ञापन दिया जाएगा।

इस निर्धारित यात्रा की पूर्ण व्यवस्था हेतु २१ नवम्बर २०१८ एक दल श्री बिजय कुमार जैन के सानिध्य में प्रात: ९ बजे विभिन्न गन्तव्य स्थलों भारतीय भाषा सम्मान यात्रा पर निकले भाषायी सैनिकों का भव्य स्वागतजे.बी.नगरपुणेसाताराके लिए रवाना हुआ। रवाना होने के पूर्व अंधेरी में जे.बी.नगर के प्रांगण में स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर में सुप्रसिद्ध पंडित दिलीप जी के कर-कमलों द्वारा पूजा अर्चना करवाई गई।
भाषा यात्रा के संस्थापक अध्यक्ष एवं अग्रणी सैनिक बिजय कुमार जैन वीरेन्द्र जैन, आकाश वुंâभार, मंगेश चव्हाण व भारत विकास परिषद के अध्यक्ष ओम प्रकाश तोदी के साथ कई राष्ट्रप्रेमियों को यात्रा का शुभारंभ कर आशीर्वाद दिया।

श्री जैन ने कहा कि ४ जनवरी २०१९ को भारत के महामहिम राष्ट्रपतिजी से देश के १३५ करोड़ भारतीयों की भावना को अभिव्यक्त किया जाएगा कि सभी भारतीय भाषाओं का सम्मान बढ़े तथा भारत की एक राष्ट्रभाषा घोषित हो। इस यात्रा के प्रथम पड़ाव में २१ नवम्बर २०१८ पुणे में श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ, साधना सदन, पुणे में सभी हिंदी सेवियों का सम्मान किया गया तथा वहां के समाज सेवियों ने हिंदी को राष्ट्रभाषा दिलाने का पूरजोर समर्थन करते हुए हर संभव सहयोग का विश्वास दिलाया। इस अभियान में पुणे के विजयकांत कोठारी, रमेश ओस्तवाल एवं मनीष जैन का उल्लेखनीय सहयोग रहा। सातारा में श्री राजन मामणीय, मांगीलालजी कोठारी, सचिन दोषी, चन्द्रकांत भाटे, जवानमल जैन की उपस्थिति में हिन्दी सेवियों का स्वागत किया गया। २४ नवम्बर २०१८ की संध्या को यह यात्रा

कालीकट पहुंची। कालीकट में गुजराती महाविद्यालय की अध्यक्ष रमाबेन ने उत्साहपूर्वक हिन्दी सेवियों का स्वागत किया। इस अवसर पर कार्यकारिणी के सदस्य तथा सभी सहयोगी उपस्थित थे। महाविद्यालय के अध्यक्ष रमाबेन ने इस राष्ट्रीय अभियान के प्रति प्रसन्नता व्यक्त करते हुये, कहा की हम भी सहर्ष इस राष्ट्रीय अभियान में आपना सहयोग देंगे तथा पूर्ण सहयोग करेंगे। हिंदी सेवी २४ नवम्बर २०१८ को सांय. ७ बजे कालीकट से कोयंबटूर पहुंचे, यहां श्वेतांबर जैन मंदिर के अध्यक्ष बाबूलालजी तथा जैन महासंघ के अध्यक्ष चंपालालजी बाफना से भेंट हुई।

अवसर पर बालासाहेब मकदुम, महावीर पाटील, अक्षय पुरंथ, श्रीधर माकलकी, नीलेश शेट्ये, अमर उत्तुरे, सचिन देशमाने, श्रीमती अलका पुरन्त, आशीष खोडबोले, आदि अनेक गणमान्य उपस्थित थे। सभी ने बड़े हर्षोल्लास के साथ ‘हिन्दी’ बने राष्ट्रभाषा अभियान का पुरजोर समर्थन किया। २७ नवम्बर को कुमटा समाज द्वारा हिंदी सेवियों का भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर श्री एस. र. पटेल, विरामराव जी पटेल, देवजी पटेल, अशोक पटेल, एस. आर. पटेल, के. आर. पटेल, बगताराम एम. पटेल, सुरेश कुमार सुथार, बाबूराम देवासी, हमीरराम देवासी, टीकारामजी, रमेशसिंह आदि गणमान्य उपस्थित थे। सभी ने एक स्वर में हिन्दी को राष्ट्र भाषा का दर्जा दिलाने तथा इस अभियान में पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन दिया।

२७ नवम्बर को कुमटा समाज द्वारा हिंदी सेवियों का भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर श्री एस. र. पटेल, विरामराव जी पटेल, देवजी पटेल, अशोक पटेल, एस. आर. पटेल, के. आर. पटेल, बगताराम एम. पटेल, सुरेश कुमार सुथार, बाबूराम देवासी, हमीरराम देवासी, टीकारामजी, रमेशसिंह आदि गणमान्य उपस्थित थे। सभी ने एक स्वर में हिन्दी को राष्ट्र भाषा का दर्जा दिलाने तथा इस अभियान में पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन दिया। २८ नवम्बर २०१८ को हिंदी सैनिक हैदराबाद और उसके बाद अदिलाबाद पहुंचे। अदिलाबाद में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह का चुनावी कार्यक्रम था। इसलिए सीधे रास्ते से अदिलाबाद नही जाने दिया।

तब कच्चे रास्ते से अदिलाबाद पहुंचे जहा मारवाड़ी धर्मशाला में हिंदी सेवियों का जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर श्री अजय जैन, श्री बजरंग लालजी, मनिष जी आदि ने अदिलाबाद के ओर से पूर्ण सहयोग देने तथा १ जनवरी २०१९ को यहा एक विशाल सभा आयोजित करने का कार्यक्रम निर्धारित किया। हिंदी को राष्ट्रभाषा का दर्जा दिलाने के लिए यहां के लोगों का उत्साह उल्लेखनिय था। २८ नवम्बर को हिंदी सेवी नागपूर पहुंचे, जहाँ खंडेलवाल, दिगम्बर जैन सभा छात्रावास में एक सभा आयोजित की गयी, इस अवसर पर श्री नरेश पाटणी, हस्सीमलजी कटारिया आदि से विस्तृत विचार विमर्श हुआ, तथा आरएसएस प्रमुख श्री मोहन भागवत से भी संपर्क साधने पर चर्चा हुई। यह निश्चय किया गया कि हिंदी को राष्ट्रभाषा का दर्जा दिलाने के लिए श्री मोहन भागवत का सहयोग भी लिया जायेगा। साथ ही यह भी निश्चय किया गया कि नागपुर में १ जनवरी २०१९ को नूतन वर्षाभिनंदन के साथ-साथ एक विशाल सभा का भी आयोजन किया जायेगा। हिंदी सेवी नागपुर से २९ दिसम्बर २०१८ को नरसिंहपुर के लिए प्रस्थान कर गये। आगे की यात्रा क्रमश:

– प्रस्तुति : प्रो. मिश्रीलाल मांडोत

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *