श्री दिगम्बर जैन तेरापंथी मंदिर खड़गपुर (संक्षिप्त परिचय) (Shri Digambar Jain Terapanthi Temple Kharagpur (Brief Introduction))

श्री दिगम्बर जैन तेरापंथी मंदिर खड़गपुर (संक्षिप्त परिचय) (Shri Digambar Jain Terapanthi Temple Kharagpur (Brief Introduction))

श्री दिगम्बर जैन तेरापंथी मंदिर खड़गपुर (संक्षिप्त परिचय) (Shri Digambar Jain Terapanthi Temple Kharagpur (Brief Introduction)) :भारत का एक राज्य प.बंगाल का एक जिला मिदनापुर का प्रमुख क्षेत्र है ‘खड़गपुर’, जो अपने ऐतिहासिक महत्व व अन्य विशेषताओं के लिए विशेष रूप से जाना जाता है। यहां जैन समाज का इतिहास लगभग सैकड़ों वर्ष पुराना है। यहां दिगम्बर, श्वेताम्बर, स्थानकवासी, तेरापंथी सभी जैन पंथ के निवासी निवासित हैं। प्रारंभ में यहां दिगम्बर जैन समाज के लगभग डेढ़ सौ परिवार थे, जो आज २५० परिवारों में बदल गए हैं, इनकी आबादी लगभग १५०० के आसपास है। दिगम्बर जैन समाज द्वारा यहां ८५ वर्ष पूर्व श्री दिगम्बर जैन तेरापंथी मंदिर, खड़गपुर का निर्माण किया गया था, जिसका जीर्णोद्धार लगभग १० वर्ष पूर्व किया गया है। यह मंदिर पूर्णतः लाल पत्थरों से बनाया गया है। प्रारंभ में यहां तीन वेदी तीर्थंकर शांतिनाथ, आदिनाथ व पार्श्वनाथ की थी। वर्तमान में जीर्णोद्धार के पश्चात यहां एक ही तीर्थंकर शांतिनाथ जी की है और २४ टोंक का निर्माण भी किया जा रहा है। मंदिर में समय-समय पर कई गुरु, महाराज साहेब का आगमन हुआ है, जिनमें प्रबल सागर जी म.सा., विराट सागर जी म.सा., सुपार्श्व सागर जी म.सा., चिंतनमति माताजी, पुष्पदंत सागर जी म.सा. आदि के शुभ चरण खड़गपुर में पड़े हैं। जीर्णोद्धार के सयम श्री दिगम्बर जैन कमेटी के अध्यक्ष अरुण कुमार जैन व सचिव सुशांत जैन जी रहे, सुनील जैन मोदी की देख-रेख में मंदिर का कार्य सम्पन्न हुआ। मंदिर के जीर्णोद्धार में सभी का सहयोग रहा। मंदिर के जीर्णोद्धार के समय १०८ श्री गौशाल सागर जी महाराज के मार्गदर्शन में युवा कमेटी का निर्माण किया गया, जिसके कार्यकारी सरस जैन पटवारी, सचिव रितेश जैन व अध्यक्ष मनोज जैन रहे। आज भी यह संस्था धार्मिक व सामाजिक क्षेत्र में सतत अग्रसर है।

इस मंदिर के शिखर का निर्माण रतनलाल, जौहरीलाल, धन कुमार के सुपुत्र, अजय कुमार, मोहित कुमार जैन अग्रवाल ने करवाया। मंदिर में तीन वेदियां हैं। उनमें से पहली वेदी का निर्माण मानिक चंद्र, मोहन लाल, राजेश कुमार विनीत कुमार, मनिष कुमार जैन ने करवाया। दूसरी बेदी का निर्माण महेंद्र कुमार धर्मपत्नी प्रभादेवी जैन बंकेबरिया ने करवाया। तीसरी बेदी एवं मुख्य बेदी का निर्माण ०कैलाश चंद्र जी की धर्मपत्नी तारा देवी जैन के सुपुत्र प्रशांत कुमार, सुशांत कुमार, आनंद, आलोक, मनोज, अमित राजवंश, अभिषेक- प्रिंस, अंकित, अंकुर रपरिया परिवार ने करवाया। मंदिर के सामने का मुख्य सिंह द्वार कोलकाता निवासी अशोक कुमार जी धर्मपत्नी शोभा जैन जी की शादी की ५० वीं वर्षगांठ की वजह से और उनके सुपुत्र चंद्रकांत रविकांत बजाज व प्रपोत्र आदित्य जैन द्वारा करवाया गया। विदेह क्षेत्र की बेदी बनी हुई है, जिसका निर्माण कोलकाता निवासी सुशील कुमार, अनिल कुमार, प्रदीप कुमार रपरिया परिवार ने करवाया।

श्री श्याम मंदिर खड़गपुर

भारत का एक राज्य प. बंगाल का एक जिला मिदनापुर का एक शहर ‘खड़गपुर’ मिदनापुर जिले का एक प्रमुख क्षेत्र है, जो आज भी अपने ऐतिहासिक महत्व के लिए जाना जाता है। खड़गपुर आज भी कई संस्कृति को संजोए हुए है। यहां सभी धर्म व समाज के लोग बसे हैं। कई देवी-देवताओं के मंदिर हैं, इन्हीं में से एक है यहां के मारवाड़ी समाज द्वारा निर्मित श्री श्याम मंदिर, जो खाटू वाले श्याम जी का मंदिर है, इस मंदिर की स्थापना २०१२ में की गई थी, मंदिर के निर्माण में संजय अग्रवाल जी व अन्य लोगों का अतुलनीय सहयोग रहा। इस मंदिर में समय-समय पर कई-कई कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। श्याम जी का रोज अलग-अलग शृ्रंगार किया जाता है, सबसे बड़ा पर्व बाबा खाटू श्याम वाले बाबा जी के जन्म दिवस पर मनाया जाता है, जो फरवरी-मार्च में होता है। दूसरा दीपावली का कार्यक्रम, जो बहुत ही भव्य रुप में आयोजित किया जाता है, जिसमें यहां स्थित सभी समाज के लोग उपस्थित होते हैं। पूजा अर्चना के साथ कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन होता रहता है।
श्री दिगम्बर जैन तेरापंथी मंदिर खड़गपुर (संक्षिप्त परिचय) (Shri Digambar Jain Terapanthi Temple Kharagpur (Brief Introduction))

You may also like...