एससी/एसटी रेलवे एम्प्लाइज एसोसिएशन उत्तर पश्चिम रेलवे की जोनल कार्यकारिणी के चुनाव संपन्न

जयपुर: ऑल इंडिया एससी/एसटी रेलवे एम्प्लाइज एसोसिएशन, उत्तर पश्चिम रेलवे की जोनल कार्यकारिणी के चुनाव जयपुर में सम्पन्न हुए, जिसमें टी आर मीना-जोनल अध्यक्ष, बृज लाल मीना-जोनल कार्यकारी अध्यक्ष, बी एल बैरवा-जोनल सचिव, श्री राम सिंह-जोनल अतिरिक्त सचिव एवं घासी राम नरेडिया-जोनल कोषाध्यक्ष पद पर निर्वाचित घोषित किये गए, उक्त चुनाव राम चंद्र, चुनाव अधिकारी, श्री हरकेश मीना, सहायक चुनाव अधिकारी, राम बाबू लाल गौतम, सहायक चुनाव अधिकारी ने एसोसिएशन के संविधान के अनुसार निर्विरोध शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाए जिसमें उत्तर पश्चिम रेलवे के समस्त मंडल, कारखाना, शाखा के डेलीगेट्स ने भाग लिया, एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं जोनल सचिव बी एल बैरवा ने अवगत करवाया कि नव निर्वाचित जोनल कार्यकारिणी अनुसूचित जाति/जन जाति वर्ग के हितों की रक्षा के लिए एकजुट होकर संघर्ष करेगी।

- बी एल बैरवा

राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं जोनल सचिव-उ.प.रे.

कांग्रेस ने जारी की ४० स्टार प्रचारकों की सूचा

नई दिल्ली, छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में प्रचार करने के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है, इस सूची में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह सहित ४० नेताओं को शामिल किया गया है, कांग्रेस की इस सूची में छत्तीसगढ़ के भी कई नेताओं को जगह मिली है, कांगे्रस की ओर से जारी स्टार प्रचार की सूची में पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी को भी स्थान दिया गया है। इसके अलावा मोती लाल वोरा, सुशील कुमार शिंदे, अशोक गहलोत, गुलाम नबी आजाद, मलिकार्जुन खड़गे, पीएल पुनिया, मुकुल वासनिक, ज्योतिरादित्य सिंधिया, कैप्टन अमरिंदर सिंह, राज बब्बर, प्रमोद तिवारी, अशोक चौहान, रणदीप सुरजेवाला, नवजोत सिंह सिद्ध, शक्ति सिंह गोहिल, कुमारी शैलजा, आशा कुमारी, प्रदीप जैन ‘आदित्य’, श्रीप्रकाश जायसवाल, डॉ अखिलेश प्रताप सिंह, मोहम्मद अजहरूद्दीन के नाम हैं। कांगे्रस द्वारा जारी सूची में छत्तीसगढ़ के जिन नेताओं के नाम हैं, उनमें प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूपेश बघेल, नेताप्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव, चरण दास महंत, अरविंद नेताम, शिव डहरिया, ताम्रध्वज साहू और छाया वर्मा शामिल हैं।

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *